पैसा कमाने के आसान तरीके (Earn Money Online). - Trending Topics.

Recent

Tuesday, 5 June 2018

पैसा कमाने के आसान तरीके (Earn Money Online).

पैसा कमाने के आसान तरीके। 

दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसी जॉब ऑप्शन बताऊंगा जिनसे आप घर बैठे हजारो या लाखो रुपये कमा सकते हो।  अगर आपके पास फ्री टाइम है तो आप ये कर सकते है। जैसे मैंने कहा की आप हजारो / लाखो रुपये कमा सकते हो, तो आपको इसमें आपका कुछ टाइम देना पड़ेगा - लगभग २-४ घंटे।  मैं आपको और एक बात बता दू की आपको अपनी कमाई बढ़ाने के लिए हर रोज /या काम से काम ४ दिन हफ्ते के इस में ध्यान देना होगा।

१- Blogging.(on Blogger)

यह एक वेबसाइट है जो Google की है।  इसमें आप फ्री में अपने ब्लोग्स/ आर्टिकल्स पोस्ट कर सकते हो। ये एक बहुत ही अच्छा प्लॅटफॉमे है पैसे कमाने का।  यहाँ पर आपको १ रूपया भी इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं। यहाँ आपको बस sign in करना  पड़ेगा और अपने लिए ब्लॉग बनाना पड़ेगा।  आप ब्लॉग किसी भी चीज पर बना सकते हो, बस आप को यह ध्यान  रखना आप किसी और का content कॉपी नहीं कर सकते।  अगर अपने ये गलती की तो आप एक भी रूपया नहीं कमा सकते। 
आप पहले से अपने खुद के ब्लोग्स पोस्ट कीजिये, जैसे जैसे आप आगे बडोगे आपका कंटेंट / ब्लोग्स बकी बड़े  ब्लोग्गेर्स की तरह होगा, बहुत व्यूज भी मिलेंगे और कमाई भी ज्यादा होगी। 

Blogger को कैसे use करते है उसे जानने के लिए  Click here...

Blogger के Post editing tools को कैसे use करना है उसे जानने के लिए  Click here...


२- Post Writing.

ये ब्लॉगर की तरह ही है।  यह उन लोगो के लिए है जो वेबसाइट या ब्लॉगर होस्ट नहीं करना चाहते। यहाँ बस आप ब्लॉग/आर्टिकल्स लिखते जाईये और उन्हें दूसरे ब्लॉगर को बेच दीजिये।  इसको आप अपने प्राइस पर बेच सकते है। डाटा एंट्री जॉब्स के लिए आपको गूगल पर सर्च करना पड़ेगा और वहा आपको ढेर सरे options मिलेंगे।  आपको जो सही लगे उसे चूसे कीजिये।  
अगर आपको एक बड़ी कंपनी में कंटेंट राइटिंग का जॉब मिला तो आपको उनके लिए काम करना पड़ेगा।  कहने का मतलब है जो कंपनी आपको लिखने को कहेगी वही आपको लिखना पड़ेगा।  इसीलिए आप वही कंपनी choose कजीये जिसके काम में आपका interest हो।  जब आप पोस्ट बनाकर उनको देंगे, तब उसे कंपनी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेगी और इसी से आपकी और कंपनी की कमाई होगी। 

इस काम में आपको पोस्ट की रैंकिंग या मार्केटिंग करने की जरुरत नहीं। यहाँ सब कंपनी करती है। आप को वेबसाइट मैनेज करने की भी जरुरत नहीं। आप सिर्फ पोस्ट लिखिए और कमाई कीजिये। 


३- Online Tutor.

अगर आप एक ऐसे इंसान है जिनको पढ़ना अच्छा लगता है और आप चाहते हो की आप अपने फ्री टाइम में कुछ करे तो आप अपनी स्किल्स दुसरो को दे सकते हो।  इंटरनेट पर कही ऑनलाइन टीचिंग वेबसाइट है जहा आप अपना प्रोफाइल बना के, कोर्स ऐड कर सकते हो। जब लोग आपके Course खरीदेंगे  तब आप earn  करोगे।

4- Earn through Apps.

Internet/Play store पर कई ऐसे Apps है जिससे आप आसानी से बहुत पैसा कमा सकते हो। कुछ Apps ऐसे भी  जिनसे आप को 1st Time User Bonus मिलता है। इन Apps में आपको कुछ tasks complete  करने पड़ेगे जिनसे आप को पैसा मिलेगा।  अगर आप अपने दोस्तों को भी Invite करते हो इस App को use करने के लिए और वो तुमने दिया हुआ code डालते हो तब आप को उससे भी पैसा मिलेगा।

ऐसे Apps के बारे में जानने के लिए Click here...



५- Surveys.

Internet पर कई websites है जिनसे आप घर बैठे survey से पैसे कमा सकते हो। आप Google survey भी use कर सकते हो। आप को कुछ सवालों का जवाब देना है जो आप के रोज मर्राके जिंदगी में होती रहती है (आपको अपनी रे देनी पड़ेगी )।
उदहारण - आप कौन से अप्प्स उसे करते हो , कितनी बार उसे करते हो..... ऐसे कई सवाल आपको पूछे जायेंगे जिनका आपको जवाब देना पड़ेगा।

६- Captcha solving jobs.

यह एक ऐसा काम है जो कोई भी कर सकता है लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी होनी चहिये। ऐसी कई  Company/Individuals है जो कई Accounts ओपन करना चाहते है लेकिन Captcha solve करने के लिए उनको  software use करना पड़ता है।
आपको ऑनलाइन ऐसे वेबसाइट search करना पड़ेगा जो आपको ये जॉब्स देंते है। आप इन वेबसाइट से १००० captcha solve करके २-३ $ कमा सकते हो।  अगर आप ऐसे कई वेबसाइट पर काम करोगे तो आप महीने में १०,००० - १५,००० Rs आसानी से कमा सकते हो।

७- Faccebook.

मैं, आप और कई लोग Facebook को pictures share करने के लिए ,chat करने के लिए use करते है, लेकिन बहुत ही काम लोग जानते है की हम Facebook से भी पैसा कमा सकते है। Facebook पर पैसा कमाने के लिए आप को एक Page create करनी पड़ेगी और उसपर पोस्ट डालने पड़ेगे।  जब आपके पोस्ट पर लाइक्स आएंगे तब आपको पैसे मिलेंगे।

८-Data Entry Jobs.

ऐसी कई companies है जो Data Entry Jobs देती है, लेकिन आप को भी सावधान रहना पड़ेगा क्योकि कई companies आप को register करते वक़्त आपसे पैसे मांगेगे, तब आप को समाज जाना चाहिए की ये Fake companies है।
आप इन बातो का ध्यान रखना जब आप कोई भी company में Data Entry Jobs के लिए रजिस्टर होते हो -
                      १- आप उन company में register करना जहा आपसे कोई पैसा नहीं  माँगा जाता। 
                      २- Company के बारे में जान लो। आप  Company का नाम Google पर type करके लोगो                                     के reviews  देख लो। 

९-Freelancer.

यह एक ऐसी website है जहा आप register करके अपने मुताबित Jobs select कर सकते हो। आपको यहाँ  कई jobs option मिलेंगे जिनपर आपको bid करना है। अगर आप की bid अच्छी  रही तो आप को वह काम करना पड़ेगा जिस पर अापने bid किया था। जितनी bid आपने लगायी थी वो आप को काम करने के बाद मिलेंगी। 

१०- Affiliate Marketing.

पैसा कमाने का एक और तरीका Affiliate Marketing है, जहा आपको किसी भी company के products की advertising अपने वेबसाइट पर करनी पड़ती है। आप यह advertising whatsapp, Gmail, पर भी कर सकते हो। जब आपके advertise किये गए products sell होते है तब आपको commission मिलता है। 


ये थे १० तरीके पैसा कमाने के लिए। अगर आपको समज में नहीं आया तो आप मेरे online earnings posts पढ़ सकते हो। 

Effective ways of Earning......Click here...

Apps to make Money.......Click here...

Make money on Blogger.......Click here...





No comments: