Blog Post को लिखने के बेहतरीन तरीके।
आज मैं आपको इस Post यह बताऊंगा की मैं मेरे Blogger के किले कैसे Posts लिखता हूँ। कई लोग पोस्ट लिखते है पर उनको उतनी सफलता नहीं मिलती जो वो ढूंढ रहे है।
जब भी आप कोई भी Post लिखते हो तो सबसे पहले आपको अपने दिमाग में एक बात याद रखनी पड़ेगी की आप ये पोस्ट क्यों लिख रहे हो, किस पर लिख रहे हो , किनके लिए लिख रहे हो।
पहली बात - क्यों लिख रहे हो
ये एक चीज आपको हर वक़्त याद रखनी पड़ेगी क्यों की ज्यादा तर Readers वो पढ़ना पसंद करते है जो हाली में हुआ है। अगर आप २-३ महीने पुराने Topics पर पोस्ट लिखोगे तो कोई भी आपका पोस्ट देखने के लिए भी राजी नहीं होगा। इसी लिए आप ऐसा टॉपिक लो जो हाली में हुआ है।
किनके लिए लिख रहे हो।
Topic सोचते समय आपको अपने दिमाग में यह बात याद रखनी पड़ेगी की आप जो Topic पर लिख रहे है क्या उस पर सबकी रूचि होगी। जहा तक मैं जानता हूँ आज कल सब Technology पर लिखना और पढ़ना पसंद करते है। आप को भी ऐसे Topics ढूंढ़ने पड़ेगे।
ये सब इंसानो के लिए जरुरी है अब आपके मशीनो को भी धान रखना पड़ेगा। मेरे कहने का ममतलब आप इंटरनेट कई चीजों को एक करके अपना ब्लॉग बनाओ।
शीर्षक
सबसे पहले Blog/Article का शीर्षक - इस के लिए आप Title Generator Online Website का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको अपना एक शीर्षक वहा टाइप करना पड़ेगा और बाद में Generate पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद आप के सामने एक बड़ी सी लिस्ट आयेगी जिसमे से जो आपको जो अच्छा लगे है वो आप अपने ब्लॉग को दे दो।
इंटरनेट
जब भी आप किसी भी चीज के बारे ने ज्यादा नहीं जानते तो आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि अगर आपने कुछ गलत बताया तो लोग आपको नापसंद करेंगे और दुबारा आना पसंद नहीं करेंगे। इंटरनेट पर वैसे भी नई-नई बाते सीखने को मिलती है।
सोशल मीडिया
शुरवात में आपको व्यूज नहीं मिल रहे है तो आप Social Media का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको यहाँ से कई नए लोग मिल सकते है। WhatsApp, Twitter, Facebook यह सब का आप अपने पोस्ट को Share करने के लिए वपर सकते हो।
अब पहले Paragraph में आप अपने शीर्षक के बारे में लिखो. आपको यह कम से कम ४-५ वाक्यों में लिखना पड़ेगा। उदहारण के तौर पर - अगर आप किसी मोबाइल के बारे में लिखते हो तो आप पहले उस कंपनी के बारे में २ वाक्य लिखो उसके बाद मोबाइल की Price और मोबाइल के १-२ ऐसे Features जो दूसरे मोबाइल के मुकाबले बड़े हो।
पहला Paragraph होने के बाद आप एक Photo add कर लो क्यों की जब आप किसी बात पर लिखते हो तब ये जरुरी होता है की आप उस चीज का चित्र अपने पोस्ट पर दिखाओ। वरना लोग आपका पोस्ट पढ़ने में रूचि नहीं दिखाएंगे। फोटोज लोगो लो आकर्षित करती है और उनको आगे पढ़ने को उत्साहित करती है।
इसके बाद आप जीतने चाहे उतने Paragraph लिख लो। लेकीन ध्यान में रकना की आप अपने पोस्ट के शीर्षक से भटको नहीं.
Paragraph में भी एक heading होना जरुरी है और उसे Bold में होना चाहिए क्यों की आपके Viewers को ऐसा लगना नहीं चाहिए की वो एक भूल-भुलैया में आ गये है। Paragraph के बिच के कुछ जरुरी शब्दों को आप Bold कर सख्ते हो जिससे रीडर का ध्यान बना रहे और आगे तक पड़ता जाये।
अंत के Paragraph में आप Conclusion ऐड कर सकते को।
आप अपनी राय भी दे सकते हो लोगो को।
Post Writing Page के बारे में मैंने सबकुछ Detail में एक नए पोस्ट में बताया है। जिसमे कई नए चीजों को कैसे इस्तेमाल करते है उसके बारे में भी है। उस पोस्ट पर जाने के लिए Click here...
No comments:
Post a Comment